रजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु (रजत) एवं श्री माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जी एस राठी संगीतमय नगर मंथन का आयोजन 15 सितंबर रविवार को सैंट ईब्बाज स्कूल मैलापुर से किया गया। प्रार्थना के पश्चात रजत अध्यक्ष प्रवीण टाटिया ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि रजत ने इस बार फ़िर श्री महेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के साथ म्यूजिकल कार ट्रेजर हन्ट का आयोजन किया है, जिसमें सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। श्री महेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष किशन झंवर ने भी सबका अभिनंदन किया।
रजत व महेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों, मुख्य प्रायोजक गौरीशंकर राठी,अन्य प्रायोजकों व यशस्वी महानुभावों ने ध्वज लहरा कर कार नगर-मंथन की रोमांचक व मनोरंजन से भरपूर यात्रा का शुभारंभ किया।
चेयरमैन राधेश्याम मूॅंधड़ा ने ट्रेजर हंट के बारे में जानकारी दी। आपने बताया कि कुल १०२ कारें इस ट्रेजर हंट में भाग ले रही हैं। मुख्य प्रायोजक गौरीशंकर राठी, वेन्यू प्रायोजक वैष्णव महाविद्यालय के मानद मंत्री अशोक मूॅंधड़ा, अन्य प्रायोजक तख्त सिंह राजेश सिंह मोहता, विजय गोयल, गोविन्द मूॅंधड़ा, जेठमल सारडा एवं
सभी अतिथियों का सम्मान महासचिव हेमंत दुगड, पुर्वाध्यक्ष मोहनलाल बजाज, सुभाषचंद रांका ने किया।
प्रेस व मिडिया प्रभारी ज्ञानचंद कोठारी ने बताया कि सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर ट्रेजर हंट का खूब आनंद लिया।
नगर-मंथन का समापन वैष्णव महाविद्यालय के विशाल प्रांगण में हुआ। शुरुआत में जलपान व समापन में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था रखी गई। नगर-मंथन टीम के अन्य सदस्यों, सह चेयरमैन एस के राठी, एम पी मर्दा, राजू राठी, डी एन मोहता के इस बेमिसाल व अविस्मरणीय आयोजन को बहुत सराहना मिली।