हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना ज गुरुणी मैया आदि ठाणा 7 साता पूर्वक विराजमान हैl वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैं, वह इस प्रकार हैंl
बंधुओं जैसे कि आज रक्षाबंधन पर्व पर विशेष रूप से भाई बहन का जोड़ा से जाप रखा एवं गूरुर्णि मैया के सानिध्य में जाप का आयोजन भी रखा गयाl सभी को गिफ्ट भी दिया गयाl वह आरती डेकोरेशन भी रखा गया राजस्थानी ड्रेस कंपइडएशन भी रखा बहुत सुन्दर प्रस्तुति थी फस्ट सेकंड प्राइज निकालाl
गुरू भी मैया ने रक्षाबंधन पर्व पर विशेष रूप से समझाया एवं गीतिका के माध्यम से भी प्रस्तुति दीl भाई बहन का पर्व है इसलिए दिखावा नहीं करें व सुचारू रूप से रक्षाबंधन पर्व को मनाया जाएl
जय जिनेंद्र, जय महावीर, कांता सिसोदिया, भायंदर