माधावरम्, चेन्नई ; मुनि श्री सुधाकरकुमारजी के सान्निध्य में, अभातेयुप के तत्वावधान में, तेयुप चेन्नई की आयोजना में जय समवसरण, जैन तेरापंथ नगर, माधावरम्, चेन्नई में रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुनि श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल समुच्चारण के साथ कार्यशाला प्रारम्भ हुई। तेयुप अध्यक्ष श्री विकास कोठारी और प्रबंधन मण्डल, माधावरम् तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंध न्यासी श्री घीसूलालजी बोहरा, जैन तेरापंथ नगर के अध्यक्ष श्री माणकचन्दजी रांका एवं संस्कारकों ने मंगलभावना पत्रक की स्थापना की।
मंत्री श्री संदीप मुथा ने सभी के तिलक किया। अभातेयुप जैन संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती, संस्कारक श्री हनुमान सुखलेचा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ रक्षाबंधन पर्व को जैन संस्कार विधि द्वारा कैसे मनाया जाएं, ऐसा डेमों करके बताया। उपस्थित बहनों ने अपने भाईयों को रक्षासूत्र बांधे। सहमंत्री श्री कोमल डागा, संगठन मंत्री सुधीर संचेती, ATDC संयोजक प्रदीपजी सुराणा भी उपसिस्थ रहे। इस अवसर पर अनेकों गणमान्य व्यक्तियों, संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे। मुनि ने मंगल पाथेय प्रदान कर, मंगलपाठ सुनाया।