लगाया जायेगा मेडिकल केम्प
चेन्नई: मिंजुर के निकट नंदियमबाक्कम् में स्थित अग्रवाल समाज वृद्धाश्रम में करीब 20 लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
रईस इंटरनेशनल एक सामाजिक संस्था है, जो प्रवासी वयोवृद्ध बुजुर्ग लोगों की सेवा, सहायता एवं सहयोग के लिए कार्यरत है। संस्था के अध्यक्ष डॉ कमलेश नाहर ने सभी का स्वागत किया और आश्रम में निश्ररित सभी बुजुर्गों का कुशलक्षेम पूछा। सचिव श्री महावीर बोहरा ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश बोथरा ने सभी बुजुर्गों का परिचय दिया और उन्होंने बताया कि अतिशीघ्र ही यहां मेडिकल केम्प भी लगाया जायेगा।
संस्था के नारी सदस्या डॉ संतोष नाहर एवं श्रीमती आरती ने सभी का मनोरंजन हास्यप्रद खेल प्रतियोगिताओं द्वारा किया। आश्रम के सभी निवासी बहुत ही आनंदित एवं प्रफुल्लित हुए और कहा कि कई दिनों के बाद आपस में मिलजुल कर अच्छा समय व्यतीत कर पाए। बाद में सभी को फल-फ्रूट, बिस्किट एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के सफल संपादन में श्री विजयराज कोठारी, श्री अशोक अच्छा, श्री राजेश नाहर श्री सुमेरचंद बैद, श्री मुकेश मरलेचा एवं श्री किशन मुथा का सराहनीय सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुनीता जैन ने दिया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती