Share This Post

Featured News / Featured Slider / ज्ञान वाणी

युवा समाज एवं संघ विकास में अपनी शक्ति का नियोजन करें – साध्वी अणिमाश्री

युवा समाज एवं संघ विकास में अपनी शक्ति का नियोजन करें – साध्वी अणिमाश्री

तेयुप का शपथ ग्रहण एवं ओसवाल गार्डन में नवीन ज्ञानशाला का हुआ शुभारम्भ

ओसवाल गार्डन क्लब हाउस में साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण एवं नवीन ज्ञानशाला का शुभारम्भ हुआ।

साध्वी श्री अणिमाश्री ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि युवा परिवार की रीढ़ है, समाज का नवजीवन है एवं राष्ट्र का महाप्राण है। युवा परिवार, समाज, राष्ट्र को अपने श्रम से संवार सकता है, निखार सकता हैं। युवा वह दर्पण है, जिसमें मानवता प्रतिबंधित होती है। तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई ऐसे युवाओं का संगठन है, जो समाज एवं संघ के लिए अपने समय श्रम एवं शक्ति का नियोजन कर रही है। अपनी  संघनिष्ठा, गुरुनिष्ठा, समर्पण, भक्ति-शक्ति से गण अनुरक्ति के फूल खिला रही है।

साध्वीश्री ने श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के नेतृत्व में चेन्नई शहर की 24वीं ज्ञानशाला का ओसवाल गार्डन में शुभारम्भ पर कहां कि ज्ञानशाला संस्कारों की रोशनी है। सही दिशा-दर्शन का मार्ग हैं।

वर्तमान युग जहां हर व्यक्ति मोबाइल, इंस्टाग्राम, चैटिंग आदि में उलझा हुआ, पारिवारिक, सामाजिक अनुबंध के गठबंधन से दूर होता नजर आ रहा है। ऐसे माहौल में प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह स्वयं को संस्कारों के दायरे में सुरक्षित रखता हुआ अपनी बालपीढ़ी के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण हेतु बच्चों को ज्ञानशाला में भेजने का सार्थक प्रयत्न करें।

साध्वी कर्णिकाश्री, साध्वी सुधाप्रभा, साध्वी समतव्ययशा, साध्वी मैत्रीप्रभा ने भावों की सुंदर प्रस्तुति देते हुए श्रम, धैर्य व समता के मोतियों से जीवन सजाने की बात कही।

इससे पूर्व तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने नवमनोनीत अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा ने अपनी नवगठित टीम को शपथ दिलाई।

श्री रमेश डागा ने स्वागत भाषण, श्रावक निष्ठापत्र का वाचन श्री भरत मरलेचा ने किया। अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने भावी योजनाओं की प्रस्तुति दी। सभा मंत्री श्री गजेंद्र खाँटेड, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमति पुष्पा हिरण, ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक श्री कमलेश बाफणा, चेन्नई ज्ञानशाला प्रभारी श्री सुरेश बोहरा, सुनिल संकलेचा, अभातेयुप से श्री भरत मरलेचा, श्रीमति रीमा सिंघवी ने अपने विचार व्यक्त किये।
श्री अशोक डागा ने पदाधिकारियों का परिचय, श्री नवीन बोहरा ने मंगलसंगान एवं कार्यक्रम का संचालन विशाल सुराणा ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री श्री संतोष सेठिया ने किया।

            स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar