गणाधिपती पूज्य गुरूदेव श्री तुलसी ने तेरापंथ धर्मसंघ में युवकों को आगे बढ़ाया और आज युवा शक्ति तेरापंथ धर्मसंघ की रीढ़ हैं| उपरोक्त विचार तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री यू प्रवीण सुराणा ने अपने निर्वाचन के बाद युवा साथियों के साथ दर्शन करने पर मुनि श्री ज्ञानेन्द्रकुमार ने कहे|
मुनि श्री ने आगे कहा कि तेयुप चेन्नई एक गौरवशाली संस्था हैं और आज उनके वार्षिक अधिवेशन में श्री यू. प्रवीण सुराणा को अध्यक्ष निर्वाचित किया| अब इनका दायित्व है कि वे सम्पूर्ण युवा शक्ति को साथ लेकर अपनी सम्यक् कार्ययोजना बनाते हुए संघ और संघपति की सेवा के साथ तेयुप को गौरवमय ऊँचाईयां प्रदान करने में योगभूत बने|
इससे पूर्व तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई का 52वाँ वार्षिक अधिवेशन वर्ष (2018-2019) तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ|
भगवान महावीर की मंगल स्तृति, नमस्कार महामंत्र का सामूहिक स्मरण और “विजय गीत” संगान के साथ कार्यवाही प्रारम्भ हुई| अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत किया| मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं अन्य विभागों के प्रभारीयों ने अपने कार्यों को सदन के सामने प्रस्तुत किया, जिसे *ऊँ अर्हम्* की ध्वनी मत से पारित किया गया| तेयुप द्वारा पदाधिकारीयों, प्रभारीयों, समिति सदस्यों को मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया गया!
आगामी वर्ष तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष पद की कार्यवाही के लिए चुनाव अधिकारी श्री अशोक डागा को सदन सोपा गया| श्रीमान् चुनाव अधिकारी अशोक डागा ने आज के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए नियमों की जानकारी सदन को प्रदान की एवं एक मात्र प्राप्त आवेदन के आधार पर *श्री यू. प्रवीण सुराणा को तेरापंथ युवक परिषद् , चेन्नई के अगले कार्यकाल 2019-2020 के लिए अध्यक्ष पद पर घोषित कर शुभकामनाओं के साथ नियुक्ति पत्र प्रदान किया |*
निवर्तमान अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री यू. प्रवीण सुराणा को बधाई देते हुए कार्यभार सोपा| नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री यू प्रवीण सुराणा ने सर्व प्रथम परम् पूज्य आचार्य प्रवर व साधु साध्वीयों को सभक्ती वन्दना कर सभी युवा साथियों का आभार ज्ञापन किया और भरोसा दिलाया कि आपके विश्वास पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करूंगा| सभी को साथ ले, संघ और संघपति की सेवा करते हुए तेयुप को नई ऊँचाईयां प्रदान करने में अपना योगदान दूँगा !
इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री श्री रमेश डागा, तेरापंथ ट्रस्ट साहुकारपेट के मुख्यन्यासी श्री इंदरचन्द डूंगरवाल, टीपीएफ के अध्यक्ष अनिल लुणावत, तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती कमला गेलड़ा, सुश्री मानसी, श्री मुकेश मुथा, अभातेयुप जेटीएन एवं अन्य तेयुप के पूर्वाध्यक्षों ने बधाई देते हुए तेयुप की प्रत्येक गतिविधियों में सहयोग की भावना प्रकट की|
इस अवसर पर पुरी अभातेयुप जेटीएन चेन्नई टीम उपस्थिति थी| कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार ज्ञापन मंत्री श्री मुकेश नवलखा ने किया|