युवामनीषी, युवाओं के सरताज, करूणा निधान, तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी ने युवा शक्ति को विशेष प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि युवाओं में ज्ञान का विकास हो, तत्वज्ञ रहने का प्रयास करें| दूसरी बात छोटी तुच्छ बातों को लेकर के कभी मन मुटाव का भाव न हो| बात हो तो मिल बैठ कर खत्म कर दे, आपस में गांठ क्यों बांधे? जबकि एकजुटता बनी रहे और ऐसा भी नहीं कि यह अलग गुट, ऐसे आपस में गुट-गुट नहीं, एकजुटता बनी रहे, तो शक्ति अच्छी रह सकती हैं|
आचार्य श्री ने आगे फरमाया कि शनिवार की सामायिक अपने परिवार, परिवारों में भी जितनी हो सके, अनुकूलता बैठे, ये क्रम अच्छा चलता रहना चाहिए|
अपना व्यक्तिगत जीवन है, इसमें प्रमाणिकता, ईमानदारी रहे| जो भी काम करे, कोई भी काम करे, कार्य क्षेत्र अलग हो सकते हैं, संभव हो सके उसमें ईमानदारी, प्रमाणिकता रखे। जीवन मे अपने नैतिक मूल्य भी बने रहे और अपनी शक्ति को बेकार के कामों में नहीं, बल्कि अच्छे कामो में लगाना चाहिए। आदमी की शक्ति सुरक्षित भी रहनी चाहिए, शक्ति का विकास भी यथोचित करना चाहिए और शक्ति का सदुपयोग भी करना चाहिए। चेन्नई तेरापंथ युवक परिषद् अच्छा काम करती रहे।
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, चेन्नई के अध्यक्ष श्री धरमचन्द लूंकड़ ने कहा कि तेयुप चेन्नई, चातुर्मास व्यवस्था समिति के साथ मिलकर अच्छा काम कर रही हैं| चाहे साधु साध्वीयों की सेवा उपासना हो, चिकित्सा हो| पाण्डाल, भोजनशाला, आवास इत्यादि हर कार्य में एकजुट होकर व्यवस्थाओं में युवक सहभागी बन रहे हैं| वे सुबह 03.30 बजे से रात को 09.30 बजे तक सेवा में तत्पर रहते हैं|
अभातेयुप के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेयुप परामर्शक श्री पन्नालाल टाटीया ने कहा कि भन्ते, चेन्नई के युवा साथी एकजुट हो, समर्पण भाव से, श्रमशील बन कर हर कार्य में सफलता पूर्वक सामाजिक काम के साथ आध्यात्मिक मार्ग पर भी गतिशील हैं|

तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने तेयुप के इतिहास के बारे में जानकारी निवेदित करते हुए कहा कि हमारे लिए सात्विक गौरव कि बात है कि चेन्नई तेयुप के कार्यसमिति सदस्य श्री अशोक कुमार बोथरा अभी धर्मसंघ में आपके श्रीचरणों में मुनि श्री अनेकांत कुमारजी के रूप में सहभागी बने हुए हैं|
श्री मरलेचा ने आगे कहा कि चेन्नई तेयुप से श्री पन्नालाल टाटीया, श्री गौतमचन्द डागा अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्व. श्री प्रकाशचन्द बोकड़ीया महामंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं| वर्तमान में हमारे कार्यसमिति सदस्य श्री रमेश डागा अभातेयुप में राष्ट्रीय सहमंत्री के रूप में सेवा देते हुए तेयुप और अभातेयुप के बीच हमारे लिए सेतु का काम कर रहे हैं|
श्री मरलेचा ने कहा भन्ते! आप द्वारा निर्देशित अभातेयुप के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेशकुमारजी एवं अन्य चारित्रिक आत्माओं का भी हमें महनीय मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता हैं|
मंत्री श्री मुकेश नवलखा ने तेयुप कि गतिविधियां निवेदित करते हुए पदाधिकारीयों, परामर्शकों, प्रभारीयों का परिचय दिया| सभी प्रभारीयों ने पूज्य प्रवर को वन्दन करते हुए अपने अपने प्रभार के कार्यों को निवेदित किया| अन्त में सभी ने ज्ञात अज्ञात किसी भी भूल के लिए खमत खामणा करते हुए आचार्य प्रवर द्वारा प्रदत पाथेय के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की| इस अवसर पर तेयुप के विभिन्न समितियों, विशेष आमंत्रित, कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे| आचार्य प्रवर ने मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए मंगल पाठ सुनाया|
*✍ मीडिया प्रभारी*
*तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई*
स्वरूप चन्द दाँती
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति