आमेट के महावीर भवन मे वीरपत्ता की पावन भूमि पर चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी तपाचार्य जयमाला मा. सा. आदि ठाणा-6 के सानिध्य मे आज श्री अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल संयुक्त मेवाड़ के सानिध्य मे प्रथम युवा अधिवेशन 25 अगस्त 2024 मंगलवाड़ जिला-चितौड़गढ़ मे होने जा रहा है । जिसकी आमन्त्रण पत्रिका लेकर श्री अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल संयुक्त संरक्षक अनिल खटोड़ और अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी उपाध्यक्ष जितेन्द्र कोठारी उपस्थित हुए । आमन्त्रण पत्रिका का विमोचन साध्वी जी एवं
श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ एवं श्री अम्बेश नवयुक मंडल आमेट के सानिध्य मे हुआ । इस अवसर पर आमेट संघ से सुशील सूर्या, प्रकाश चंद्र बड़ोला, पारसमल बाबेल, सुरेश चंद्र दक, प्रकाश हिरण, चंदनमल बाफना, ललित डांगी, नरेंद्र बडोला पवन मेहता, अंकित सूर्या, दिनेश बाबेल, यश डांगी, सोनू दक, निमित कोठारी, हितेश सिरोया, मोहित कोठारी, अरिहंत सिरोया आदि सदस्य उपस्थित थे ।