नागदा (निप्र)- श्रमणसंघीय आचार्य सम्राट पूज्य श्री आनन्दऋषिजी म.सा. एवं वर्तमान आचार्य डॉ. शिवमुनिजी म.स. के सुशिष्या युवाचार्य महेन्द्रऋषिजी म.सा. का 56वां जन्मोत्सव जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. के सानिध्य में सुबह नवकार मंत्र, शांति जाप एवं गृहशान्ति पारिवारिक जाप करीब 31 परिवारों द्वारा किये गये । इसके बाद बालक एवं बालिकाओं द्वारा युवाचार्य के बचपन से लगाकर पचपन तक की कहानी का जीवन वर्णन एवं महत्वपूर्ण विषयो पर एक नाटिका का मंचन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अविचल मुरडिया, एकता जी जैन, श्रद्धाजी संघवी, सोनालीजी बुडावनवाला, अंजुजी कांठेड, प्रशांतजी नाहर, उज्जवलजी लुणावत, शुभमजी धोका, सौम्यजी भंडारी, आराध्य भंडारी, सम्यक जैन, चहेती बुडावनवाला, आरुष कांठेड़, दिती कांठेड़, धरा नवादावाला, चीकू जैन, चीनू जैन प्रियंका जैन, विशेष बुडावनवाला, मोनिकाजी नवादावाला ने पात्रो के रूप में हिस्सा लिया।
गुरूणी मैया ठाणा 6 द्वारा उपस्थित सभी गुरूभक्तो को आशीर्वाद प्रदान कर धार्मिक प्रभावना वितरीत की गई तथा मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने गुरूदेव के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर बधाईयो के साथ सभी को प्रसादी प्रभावना वितरीत की गई। नाट्य मंच का संचालन प्रशान्त नाहर एवं प्रिया नवादावाला ने किया। सौम्य जितेश सागरमल भण्डारी द्वारा हस्तनिर्मित फोटो महासति मण्डल को प्रदान किया।
मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि गुणानुवाद सभा में महासतिजी ने कहा कि हमें अपने कर्म के शत्रुओं को मारना है। जीवन में बुराइयो का अन्त करके अच्छाइयों को ग्रहण करना चाहिये। पूज्य महासति काव्याश्रीजी एवं नाव्याश्रीजी ने जन्मोत्सव पर धार्मिक स्तवन प्रस्तुत किया। संचालन सतीश जैन सांवेरवाला नें किया एवं आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत ने माना।
दिनांक 05/10/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला