प्रात: माधावरम् स्थित जैन तेरापंथ नगर से विहार कर आचार्य श्री महाश्रमणजी, तेरापंथ युवक परिषद के कार्यालय एवं अभातेयुप के तत्वावधान में, तेयुप चेन्नई द्वारा संचालित, मानवसेवा को समर्पित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर, पुळळ (रेड हिल्स) पधारे| तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए आचार्य प्रवर के पधारने पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए गतिविधियां निवेदित की|
इस अवसर पर आचार्य श्री ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई को इस बार चातुर्मास काल में अच्छा काम करने, सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ| एटीडीसी लौकिक, सामाजिक उपक्रम है|
तेयुप खुब अच्छा आध्यात्मिक उत्साह बनाये रखें| अपने कार्यों में अणुव्रत के अनुरूप नैतिकता, अहिंसा के मूल्य बने रहे| एटीडीसी में आने वालों में भी नशामुक्ति आदि के लिए प्रयास हो, उन्हें प्रेरणा मिलती रहें|
परमाराध्य आचार्य प्रवर ने एटीडीसी परिसर एवं संचालित गतिविधियों का अवलोकन कर मंगल पाठ सुनाया| इस अवसर पर चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री धरमचन्द लूंकड़, अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री श्री रमेश डागा, एटीडीसी प्रभारी – संयोजक, तेयुप पदाधिकारी, युवा साथी और गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्री मुकेश नवलखा ने किया|
*✍ मीडिया प्रभारी*
*तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई*