चेन्नई. आचार्य सम्राट आत्माराम म. पंजाब प्रवर्तक शुक्ल चन्द्र म., आचार्य शिव मुनि एवं श्रुताचार्य प्रवर्तक प्रवर अमर मुनि की जन्म जयंति पर रविवार को 2151 जोड़ों द्वारा विश्व शांति जप महोत्सव का आयोजन जैन भवन, साहुकारपेट में होने जा रहा है। श्रमण संघीय उप प्रवर्तक पंकज मुनि की निश्रा एवं ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. वरुण मुनि की सद्प्रेरणा से आयोजित होने वाले इस समारोह में अनेक आचार्य भगवंत एवं साधु साध्वी जी भगवंत सान्निध्य प्रदान करेंगे। यह समारोह आठ बज कर एक मिनट पर प्रारंभ होगा तथा 9 बजकर 31 मिनट तक विश्व शांति की कामना हेतु महामंगलकारी जप अनुष्ठान किया जाएगा।
तत्पश्चात समारोह में पधारे हुए आचार्य भगवंतों एवं साधु-साध्वी जी म.के विशेष उद्बोधन होंगे। समारोह के चेयरमैन गुरु दर्शन एवं मंगल प्रवचन श्रवण कर जीवन को धन्य बनाएं। अध्यक्ष संपत राज सिंघवी एवं महामंत्री शांति लाल जी ने बताया कि इस समारोह सफल बनाने में श्री जैन युवा संस्कार मंच, महिला मंडल, युवती मंडल, संस्कार महिला शाखा सहित श्री संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित अनेक संगठन व समितियां पिछले 2 महीने से तैयारियों में जुटे हुए हैं। समारोह के गौतम प्रसादी एवं प्रभावना के लाभार्थी कांति लाल – महेन्द्र छल्लाणी ने बताया कि गुरु भगवंत की जन्म जयंति पर उनके सुपुत्र युवा रत्न लोकेश छल्लाणी की ओर से 21 उपवास की भेंट चढ़ाई जाएगी। नवीन भिडक़चा समारोह अध्यक्ष एवं गजराज भिडक़चा स्वागताध्यक्ष होंगे। नरपंत बेताला के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण भी किया जाएगा।