श्री जैन संघ ट्रिप्लीकेन द्वारा महावीर जन्म कल्याणक का आयोजन
ट्रिप्लीकेन, चेन्नई : श्री जैन संघ ट्रिप्लीकेन के तत्वाधान में सकल जैन समाज द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का सफल आयोजना किया गया।
प्रात: 8 बजे श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन से बग्घी में श्री महावीर स्वामी को विराजमान कर वरघोड़ा शुरू हुआ। जिसमे बालक-बालिकाएं, किशोर, श्रावक-श्राविकाएं हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित हुए। गीतिकाएँ एवं जयघोषों के संगान के साथ जुलुस ट्रिप्लीकेन हाई रोड, भारती रोड, पिल्लैयार कोईल स्ट्रीट होते हुए महावीर जैन भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिणित हुई।
जन्म कल्याणक महोत्सव की आयोजना में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में मद्रास यूनिवर्सिटी जैनोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ श्रीमती प्रियदर्शना जैन की गरिमामय उपस्थिति विशेष आकर्षण बिंदु रहा।
विभिन्न आम्नायों के विभिन्न पदाधिकारी आयोजन में सम्मिलित हुए। श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महावीर नागोरी ने आगंतुक महानुभावों, पदाधिकारियों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सबका अभिवादन किया। अपने स्वागतीय भाषण में भगवान महावीर के मुख्य जनकल्याणक अवदानो पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने जीवन आचरण में अपनाने की प्रेरणा दी।
प्रमुख वक्ता डॉ प्रियदर्शना जैन ने अपने प्रखर वक्तव्य में युगीन समस्याओं के निवारण में प्रभावक एवं जनोद्धारक अवदानो का विश्लेषण करते हुए सटीक दृष्टांतो के साथ आगम सम्मत उपदेशवाणी को उद्धृत करते हुए सभागार में उपस्थित जनमेदिनी को सम्मोहित कर दिया। विशाल प्रवचन हाल में उपस्थित जनमेदिनी ने शांति के साथ उनके वक्तव्य को सुनकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
तत्पश्चात इस क्षेत्र के वयस्क श्रावक श्राविकाओं 80 वर्ष से ऊपर को शाल मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उन्हें “वरिष्ट वैभव श्री” का आलंकरण प्रदान किया। बालक- बालिकाओं एवं महिला वर्ग ने गीतिकाओं के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट के पूर्व प्रबंधक न्यासी श्री गौतमचंद सेठिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मूर्तिपूजक ट्रस्ट के ललित राठौड़ ने दिया। कार्यक्रम में जैन महिला समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे श्री भेरुलाल सकलेचा ,सुरेश संचेती, विजयकुमार गेलडा, ललित छाजेड़ एवं ललित राठोड का सराहनीय पुरुषार्थ रहा। श्री महावीर जैन भवन में कार्यक्रम के पूर्व आगंतुकों के स्वागत में अल्पाहार की व्यवस्था एवं कार्यक्रम के पश्चात महावीर भवन एवं छाजेड भवन में करीबन 1500 व्यक्तियों को अन्नदान के तहत भोजन वितरीत किया गया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती