श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई का प्रतिभा सम्मान समारोह श्री विश्वकर्मा मंदिर चेन्नई में आयोजित किया गया। इसमें समाज के प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं को गरिमा मय समारोह में शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद समाज के पदाधिकारियों ने समाज के विकास के लिए शिक्षा का महत्व बताया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेशसभा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष देवाराम देपडा द्वारा आयोजित किया गया।
समारोह में श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज के 51 होनहार बालकों एवम बालिकाओ को सम्मानित किया गया। जिसमें समाज में प्रथम श्रेणी में आए सभी बालकों एवम बालिकाओ को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर उनको एवं उनके माता-पिता का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसमें टीना पुत्री कन्हैयालाल माकड़ ने 95.9 प्रतिशत अंक हासिल कर समाज में प्रथम स्थान प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने एक स्वर में होनहार बच्चो की प्रसंसा की एवम इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवाराम देपडा ने समाज के विकास के लिए शिक्षा का महत्व बताकर कहा कि यदि समाज शिक्षित होगा, तो समाज का विकास होगा।
माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। वहीं सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया, एवम मुख्य अतिथि के तोर पधारे गडोई गाव से ओमप्रकाश जी देपडा को भी समाज द्वारा समानित किया गया इस अवसर पर गोपालकृष्ण माकड़ देवाराम देपडा सम्पतराज बरड़वा कन्हैयालाल माकड़ ओमप्रकाश आसलिया हीरालाल जोहड़,रूपाराम जांगिड़,प्रमोद कुमार, कैलाश गेपाल ललित शर्मा प्रेमराज जांगिड़ राजेन्द्र जांगिड़ महेंद्र गणपत लदोया जांगिड़ राजेश जांगिड़ गौतम जोहड़ मदनलाल वागेश एवम अनेक समाज के गणमान्य समाज बंधु मौजूद रहे।