सम्वत्सरी व खमत-खामणा का भव्य कार्यक्रम समायोजित
माधावरम्, चेन्नई :- साध्वी अणिमाश्रीजी के सान्निध्य आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में सम्वत्सरी महापर्व एवं खमत-खामणा का भव्य एवं संघ प्रभावक कार्यक्रम समायोजित हुआ। सम्वत्सरी महापर्व पर निरन्तर ग्यारह घंटे का सान्निध्य एवं प्रवचन श्रवण कर श्रावक समाज कृतकृत्य हो गया। पर्युषण महापर्व के नों दिन का नयनाभिराम दृश्य देखकर सब तृप्त हो गए।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी अणिमाश्री ने कहा – सम्वत्सरी महापर्व ऋजुता व मृदुता का महापर्व है। आत्मावलोकन का पर्व है। आत्मानंद के महापथ पर अग्रसर होने का महापर्व है। राग-द्वेष की ग्रंथियों को खोलने का एकमात्र यही महापर्व है। अतीत के पाप-मैल को धो डालने का यह उत्तम अवसर है।
क्षमापना के संदर्भ में विचार व्यक्त करते हुए साध्वीश्रीजी ने कहा – जीवन की मनहर बगिया को अमृत रस का सिंचन देकर कण- कण को पुलकित करने का नाम है- क्षमापना। जिन खताओं ने दूर के, निकट के, किसी भी रिश्ते में कटुता एवं तनाव का जहर घोल दिया हो, उन्हीं रिश्तों में मार्दव व मैत्री का मीठास भरने वाले आत्म वैभव का नाम है क्षमापना। क्षमापना महापर्व से पूरी परिषद् को नया संबोध व प्रेरक दिशा बोध मिले।
साध्वीश्री ने संवत्सरी का इतिहास बताते हुए चन्दनबाला के रोचक आख्यान की प्रभावक शैली में प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर पूरी परिषद् की आंखे नम हो गई। तेरापंथ के आचार्यों का इतिवृत्त भी साध्वीश्रीजी ने प्रस्तुत किया।
साध्वी कर्णिकाश्री ने तीर्थंकर चरित्र के अन्तर्गत भगवान ऋषभ का चरित्र चित्रण विशिष्ट शैली में किया। साध्वी सुधाप्रभा ने जैन धर्म के प्रभावक आचार्यों के रोमांचकारी जीवनवृत्त की जानकारी देकर पूरी परिषद को रोमांचित कर दिया। साध्वी समत्वयशा ने सम्वत्सरी गीत का संगान करते हुए उत्तराध्ययन सूत्र का वाचन किया। साध्वी मैत्रीप्रभा ने भगवान महावीर के साधना काल का रोचक इतिवृत्त प्रस्तुत किया।
तुलसी संगीत मंडल ने भावपूर्ण सुमधुर संगान किया। तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री प्यारेलाल पीतलिया, निवर्तमान अध्यक्ष विमलजी चिप्पड़, तेरापंथी महासभा से ज्ञानचन्द आंचलिया, तेयुप अध्यक्ष मुकेश नवलखा, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण, टीपीएफ अध्यक्ष श्री राकेश खटेड, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया, पर्यूषण पर्व व्यवस्था संयोजक प्रवीण सुराणा ने अपनी भावनाओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ सभा मंत्री श्री गजेन्द्र खांटेड ने किया। श्री जयन्तीलालजी सुराणा ने परिषद् की तरफ से गुरुदेव, साध्वी प्रमुखा आदि सभी साधु-साध्वियों से खमतखामणा करवाया। अनेक भाई- बहनों ने तपस्या का प्रत्याख्यान किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई