मेड़ता विधानसभा के विधायक श्री लक्ष्मणरामजी कलरू का अभिनन्दन समारोह सम्पन्न हुआl जिसके प्रायोजक राजेन्द्र हीरावत एवं संयोजक भारत सुराणा रहेl यह समारोह में अभिनन्दन चेन्नई महानगर के जैन समाज के प्रबुद्धगण एवं एवं मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के जैन प्रवासी समूह के द्वारा किया गयाl यह समारोह इग्मोर, चेन्नई के हीरावत पैलेस में हुआ | राजस्थान संस्कृति के प्रतीक रुप कूंकम तिलक से स्वागत खुशी सुराणा ने किया । कार्यक्रम मंगलाचरण से प्रारम्भ हुआ |
मेड़ता विधानसभा के विधायक लक्ष्मणराम (कलरू) ने मंच की शोभा बढाई | गौतमराज सुराणा, प्रकाश खिंवसरा,महेन्द्र बोहरा सुशील ललवाणी, बाबू कोठारी ने मंच को शोभान्वित किया। विधायक श्री लक्ष्मणराम (कलरू) का माला द्वारा स्वागत गौतम दुग्गड़, शॉल द्वारा भारत सुराणा एवं साफा द्वारा राजेन्द्र हीरावत ने सम्मान किया | राजेन्द्र हीरावत व भारत सुराणा व उनकी टीम द्वारा विधायकजी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया |
अतिथिगण रविप्रकाश कमेड़िया,श् राकेश गुर्जर, रामप्रकाश कमेड़िया का भी माला,शॉल द्वारा स्वागत उपस्थित जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा किया गया ।
स्वागत भाषण में कार्यक्रम प्रायोजक राजेन्द्र हीरावत ने सभी का आत्मिक स्वागत किया किया | विधायक साहब का परिचय उनके परम स्नेही मित्र एवं कार्यक्रम संयोजक भारत सुराणा ने दिय राजे चौरड़िया नरेन्द्र गुगलिया, महावीर टोडरवाल महावीर सिसोदिया भारत सुराणा ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास व समस्याओ ओर गौ सेवा पर अपने विचार प्रस्तुत किए । विधायक ने समस्या के निवारण कराने का आश्वासन दिया सुना | अभिनन्दन सभा का संचालन संजय कुकड़ा ने अति सुन्दर रुप से जोशीली आवाज़ के संग किया। अंत में विधायक श्री लक्ष्मणजी कलरु का संबोधन सारगर्भित रहा |
मेड़ता सिटी, पादूकलां, जसनगर, रियां, पादूखूर्द, इन्दावड़, बिलाड़ा, रणसीगांव, कलरू भोपालगढ़ इत्यादि ग्राम के जैन संघो ने विधायक साहब का शॉल माला व साफा से अभिनन्दन किया |
सुरेश ललवाणी, गौतम गुगलिया, विनय पावेचा, नरेन्द्र कांकरिया कैलाश दुधेड़िया, विमल भंडारी, ओमप्रकाश सिसोदिया, अशोक लोढा, अनील सिसोदिया, रिखब खटोड़, मिठालाल दुग्गड़, तेजराज सिसोदिया, महावीर टोडरवाल, महावीर कोठारीP. महावीर कोठारी महावीर सुराणा महेश चौपड़ा, भरत सिंघवी, अशोक सांड, हनुमान मुंडेल, सुरेश लोढा विजय कुमार तातेड, अजीत कुमार तातेड, उत्तम छलानी, मनीष तातेड मनोज मूथा, संतोष लालवानी, अशोक लोढ़ा मनोज मुथा शांतिलाल मेहता आदि गणमान्य व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही |
संयोजक ने सभी को धन्यवाद दिया| कार्यक्रम का सफल आयोजन अति सुन्दर रुप से संजय कूकड़ा ने किया संयोजक भारत सुराणा व गौतम दुग्गड़, नरेन्द्र गुगलिया, पदम खाबिया, राजेश चौरड़िया शरद बुरड़ विजयराज मालपानी के संग चेन्नई समाज के जैन समाज के प्रबुद्धगण एवं मेड़ता विधान सभा क्षेत्र के जैन प्रवासी द्वारा अभिनन्दन कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाया |