चेन्नई. साहुकारपेट में विराजित संत कृपाराम ने कहा संतों का समागम बहुत मुश्किल से मिलता है। संतों का आशीर्वाद हमेशा शांति प्रदान करता है। संत दर्शन हमेशा भाग्य से ही प्राप्त होते हैं। गुरुदेव ने संत राजाराम के साथ माधवरम में जैन तेरापंथ नगर स्थित महाश्रमण सभागार में विराजित आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर उनसे मुलाकात की।
संत राजाराम ने कहा चेन्नई के श्रद्धालु भाग्यशाली हैं जिनको आचार्य महाश्रमण का सानिध्य एवं प्रवचन प्राप्त हो रहा है। ऐसा मौका बार बार नहीं मिलता। आचार्य जो सत्संग रूपी हीरे दे रहे हैं वे हमेशा हमारी जिंदगी में चमक रखेंगे, उनको संभाल के रखें एवं जीवन में उतारने का प्रयास करें। संत राजाराम और संत कृपाराम का तेरापंथ जैन समाज द्वारा अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर तेरापंथ सभाध्यक्ष धर्मीचंद लूंकड़, प्यारेलाल पीतलिया, गुरुकृपा सेवा समिति के मोहनलाल खत्री, अशोक रावल, विजय तलावत, उम्मेदाबाद विशन सिंह, भीमाराम गहलोत, पारस प्रजापत, खीमराज रावल एवं डार्विन शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।