चेन्नई. बेंगलूरु से चेन्नई आई आहोर निवासी मुमुक्षु सोना का भव्य वर्षीदान वरघोड़ा पेरुमल मुदली स्ट्रीट, आदियप्पा स्ट्रीट, गोविंदप्पा स्ट्रीट, एनएससी बोस रोड, मिंट स्ट्रीट से गुजरता हुआ श्री जैन आराधना भवन पहुंचा। यहां पहुंचने पर श्री चन्द्र प्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट, श्री आहोर जैन प्रवासी संघ, मंडल शिरोमणि श्री चन्द्र प्रभु जैन सेवा मंडल, श्री कलापूर्ण जैन आराधक मंडल आदि संघो व संस्थाओं ने दीक्षार्थी का बहुमान किया।
वरघोड़े की सुगम व्यवस्था श्री चन्द्र प्रभु जैन सेवा मंडल ने की जबकि भोजन व्यवस्था श्री आहोर यूथ फाउंडेशन व कल्याण मित्रों द्वारा की गई। दीक्षार्थी की भागवती दीक्षा श्री नाकोड़ा धाम, मुंबई में 10 मार्च को आचार्य श्रेयांसप्रभ सूरी की निश्रा में संपन्न होगी।