चेन्नई. पुरुषवाक्कम स्थित एएमकेएम में हाल ही श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय महिला शाखा के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रुतमुनि एवं अक्षरमुनि के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुमुक्षु प्रीति कुमारी का पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा कमला मेहता, उपाध्यक्ष ललीता सुराणा राष्ट्रीय, मंत्री विमला चोरडिय़ा, संगठन मंत्री कंचन मेहता ने सम्मान किया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य स्वीटी, पुष्पा दुगड़ लक्ष्मी ललवानी, शकुन गोलेछा, शोभा सिघवी, मंजू छल्लाणी, उषा सुराणा, राजश्री चोपड़ा व वर्षा खटोड़ आदि भी उपस्थित थे।
इस मौके पर कमला मेहता ने वैरागिन का परिचय देने के साथ ही संयम का महत्व बताया। मुमुक्षु ने कहा जब तक चाकलेट के ऊपर से रैपर को नहीं हटाया जाता तब तक चाकलेट का स्वाद नहीं आता वैसे ही जब तक संसार रूपी सुख भोग रूपी रैपर को नहीं हटाया जाए तब तब आत्मानन्द की अनुभूति नही होती। ललिता सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। गुरुदेव ने मंगलपाठ सुनाया।