चेन्नई. संघवी मनोरीबाई कवरलाल वैद परिवार के गृह आंगन में गुजरात के दो मुमुक्षुओं का पदार्पण हुआ। जिस निमित्त वंदन हो अंगार ने संयम संवेदना सह भक्ति का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
परिवार की विनती को स्वीकार करके चेन्नई के अनेक मुमुक्षु भक्ति में पधारे। श्रेणिक भाई द्वारा हृदयस्पर्शी संयम संवेदना की प्रस्तुति ने सभी को वैराग्य के भावों में पिरो दिया।
श्री कलापूर्ण जैन आराधक मंडल, राजू भाई, शिखर कोचर, जतिन भाई एवं सिद्धार्थ कोचर द्वारा अद्भुत भक्ति का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संघवी पारसमल वैद द्वारा मुमुक्षुओं का अभिनन्दन किया गया।
आचार्य कलापूर्णसूरीश्वर के शिष्य आचार्य कलाप्रभसूरीश्वर म.सा एवं आचार्य कल्पतरुसूरीश्वर की निश्रा में मुमुक्षु अरविंदभाई की दीक्षा 28 नवम्बर को पाल सूरत में होगी।
17 वर्षीय मुमुक्षु यशकुमार की दीक्षा 2 दिसंबर को नवसारी में होगी एवं मुनि कल्याणप्रभ विजय के शिष्य बनेंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा संघरत्न मनोज राठौड़ ने किया।