चेन्नई 02.07.2022 ; आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि सुधाकर एवं मुनि नरेशकुमार का मंगल चातुर्मासिक प्रवेश प्रमिला टिम्बर, जीएनटी रोड़ से सुबह 9:15 बजे अंहिसा रैली के रूप में प्रारम्भ होकर लगभग 10:05 पर जैन तेरापंथ नगर माधावरम् में मंगल प्रवेश करेंगे।
श्री जैन तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड, माधावरम् के प्रबंधन्यासी घीसूलाल बोहरा ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमणजी ने महत्ती कृपा कर 2022 का चातुर्मास मुनिवृंद का प्रदान किया है। मुनिश्री के चातुर्मास प्रवेश के समय भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीलम सेठिया, अध्यक्षता अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष पंकज डागा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में तमिलनाडु सरकार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्यारेलाल पितलिया एवं तेरापंथ सभा कोयम्बटूर के अध्यक्ष प्रेमचंद सुराणा होंगे।
ट्रस्ट बोर्ड के मीडिया प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती ने बताया मुनिश्री के चातुर्मास में विभिन्न आध्यात्मिक सम्मेलन, संगोष्ठी एवं कार्यशालाओं का आयोजन होगा। युवा वर्ग एवं किशोर वर्ग के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं पर आगम आधारित प्रवचन माला एवं विघ्न हरण की ढाल पर मुनिश्री के धाराप्रवाह प्रवचन होंगे। तपस्या एवं अनुष्ठान के भव्य समायोजन किए जाएंगे और मंत्र साधना व प्रयोग पर एक विशेष अनुष्ठान रहेगा।
ट्रस्ट के मंत्री माणकचंद आच्छा ने बताया मुनिश्री के सान्निध्य में चंदनबाला के तेले, पचरंगी एवं नवरंगी तपस्या का भी चातुर्मास में आयोजन किया जाएगा एवं दैनिक कार्यक्रम के तौर पर प्रातःकालीन प्रार्थना एवं बड़ी मांगलिक, प्रातः 9:15 से 10:15 आध्यात्मिक प्रवचन, दोपहर में 2:15 से 3:15 तत्व चर्चा, धर्म चर्चा एवं रात्रि में 8:30 बजे से अर्हत् वन्दना एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
चातुर्मास मंगल प्रवेश कार्यक्रम के संयोजक सुरेश रांका ने बताया मुनिश्री ने अभी तक चेन्नई के लगभग 45 उपनगरों में 1400 से अधिक परिवारों का स्पर्श किया है। चेन्नई में आध्यात्मिक धर्म जागृति की अद्भुत लहर देखी गई है।
आज मुनिवृंद का आदिनाथ आशीर्वाद सोसाइटी में मंगल प्रवचन हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा, राष्ट्रीय महामंत्री पवन माण्डोत, राष्ट्रीय सहमंत्री अनन्त वागरेचा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी, दिनेश पोकरणा आदि ने चेन्नई तेयुप टीम के साथ मुनिश्री के दर्शन किए।
स्वरुप चन्द दाँती
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई