महातपस्वी, शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार जी सहवर्ती मुनि सुबोध कुमार जी के साथ दिनांक 11- जुलाई गुरुवार को चातुर्मास हेतु तेरापंथ भवन ट्रिप्पलीकेन में प्रवेश करेंगे ।
इस अवसर पर मुनिश्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी सहवर्ती मुनि विनीत कुमार जी मुनि विमलेश कुमार जी भी अपना सान्निध्य प्रदान करेंगे । स्वागत समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री बी एल अच्छा करेंगे ।
विशिष्ठ अतिथि श्री देवीचंद सकलेचा
( मुख्य न्यासी श्री वर्तमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट ट्रिप्पलीकेन )
विशिष्ठ अतिथि श्री गौतमचन्द छाजेङ
( अध्यक्ष श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट ट्रिप्पलीकेन )