मुनि श्री ज्ञानेन्द्रकुमार एवं मुनि श्री जम्बुकुमार का चेन्नई के उपनगरीय क्षेत्र रेड हिल्स में आध्यात्मिक मिलन हुआ दोनों सिगांड़ों ने सुखसाता पृच्छ खमत खामणा किया!
*नगर प्रवेश*
मुनि वृंद्ध का आगामी चेन्नई चातुर्मास हेतू नगर प्रवेश श्री सम्पतराज छल्लाणी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान से सुबह 08.30 बजे जुलूस से प्रारम्भ हुआ ! जुलूस क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से रेड हिल्स मेन मार्केट होते हुए एस एस स्थानक भवन में पहुंचा!
मुनि श्री ज्ञानेन्द्रकुमारजी ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ भवन में प्रवेश करने के बाद धर्मसभा को प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि संतों का समागम व्यक्ति के पाप ताप को हरने में सहयोगी बनता हैं! संत स्वयं तरने वाले और दूसरों को संसार समुन्द्र से पार उतारने में सहभागी बनते हैं!*
मुनि श्री जम्बुकुमार, मुनि श्री विमलेशकुमार, मुनि श्री पुनीतकुमार ने भी प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई और संतों के आगमन का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया!
रेड हिल्स की महिला मण्डल की बहनों ने मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया! तेरापंथ सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री श्री रमेश डागा, तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, महिला मण्डल उपाध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण, टीपीएफ अध्यक्ष श्री अनिल लुणावत, श्री गणपतराज डागा, श्रीमती संगीता डागा, एस एस जैन संघ के मंत्री श्री मनोज भण्डारी, श्री अशोक लूणावत ने मुनि श्री को विहार की साता पुच्छते हुआ, मुनि वृन्द का स्वागत अभिनंदन अपने विचारों, गितीका के माध्यम से किया! कार्यक्रम का कुशल संचालन सेवा प्रभारी श्री सुरेश रांका ने किया! मुनि श्री के मंगल पाठ स्मरण के साथ आज का कार्यक्रम सानन्द परिसम्मपन्न हुआ!