श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रप्लीकेनचैन्नई द्वारा आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार जी एवं सहवर्ती मुनि सुबोध कुमार जी के सफल चातुर्मास परिसम्पन्नता के उपलक्ष्य में मंगलभावना कार्यक्रम तेरापंथ भवन ट्रिप्लीकेन चैन्नई में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में चैन्नई की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एवं समाज के लोगों ने भाग लिया ।
तेरापंथ सभा चैन्नई के अध्यक्ष विमल जी चिंपड ने कहा इस वर्ष आचार्य श्री महाश्रमण जी ने चैन्नई वासियों को दो चातुर्मास प्रदान किये दोनों ही चातुर्मास यादगार बन गये हैं । सभी संतों का पारस्परिक मैत्री, प्रमोद, भावनाओं मिलनसारिता से पूरा समाज प्रभावित हुआ है । ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन में समय समय पर अनेक आध्यात्मिक आयोजनों के साथ सम्पन्न हो रहा है , जो सदा स्मरणीय रहेगा।
तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड की ओर से सुरेश जी नाहर , तेरापंथ एज्युकेशन एण्ड मेडिकल ट्रस्ट की ओर से भवंरलाल जी मरलेचा ने , टी पी एफ के अध्यक्ष अनिल जी लुणावत, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शांति दुधोडिया, मंजू भंसाली मंत्री गुणवंती खाटेड ,ट्रिप्लीकेन ज्ञानशाला की अध्यापिकों ने मंगलभावना गीत से मधु चौरडिया ने कविता से ट्रिप्लीकेन तेरापंथ महिला समाज ट्रिप्लीकेन ने मंगलभावना गीत से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति दी।
मुनि रमेश कुमार जी ने कहा- चातुर्मास के लिए संतों का आना और चातुर्मास पश्चात विहार करना यह समय सापेक्ष है। आवागमन पर स्वागत एवं विहार के समय मंगलभावना का आयोजन एक सुन्दर परम्परा है। आचार्यश्री महाश्रमण जी के आज्ञा का पालन करते हुए इस वर्ष चैन्नई के ट्रिप्लीकेन क्षेत्र में किया। चातुर्मास को सफल एवं यादगार बनाने में मेरे सहवर्ती मुनि सुबोध कुमार जी ने बहुत परिश्रम किया है।
तेरापंथ ट्रस्ट टिप्पलीकेन, तेरापंथ सभा चैन्नई, टी पी एफ , तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद्, आदि अनेकानेक संस्थाओं के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की सुजबूझ से हमारा चातुर्मास सफल बना। तपस्वी मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार जी स्वामी एवं उनके सहवर्ती दोनों संतों ने हमें बहुत सम्मान दिया जो सदा यादगार बना रहेगा ।
सुश्री रुपल संचेती ने मंगलाचरण किया । संयोजन सारिका मरलेचा एवं प्रियंका बोहरा ने कुशलता पूर्वक किया। ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी गौतम जी सेठिया ने आभार ज्ञापित किया ।
संप्रसारक
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन चैन्नई