चेन्नई. पेरम्बूर स्थित नॉर्थ टाऊन एस्टेट में सुमतिवल्लभ नॉर्थ टाउन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में मुनि तीर्थ तिलकविजय एवं साध्वी जिनेश्वरा का चातुर्मासिक प्रवेश गुरुवार सुबह हुआ। इस अवसर पर आचार्य तीर्थ भद्रसूरिश्वर ने निश्रा प्रदान की । कुक्स रोड स्थित एसपीआर गेट से सुमतिवल्लभ संघ भवन तक शोभायात्रा निकाली गई।
इस मौके पर आचार्य तीर्थ भद्र सूरिश्वर ने कहा साधु संतों का चातुर्मास पुण्योदय से मिलता है। सबसे बड़ी आवश्यक साधना यह करनी है हमें पहले भाव शून्य होकर नए सिरे से धर्म आराधना कर आत्मा का कल्याण करना है।
आचार्य ने सबको प्रतर तप से जुडऩे की प्रेरणा दी। मुनि तीर्थ तिलक विजय ने कहा तपस्या, स्वाध्याय के साथ आपको आत्मकल्याण के मार्ग की ओर बढऩा है। चातुर्मास में धर्म आराधना के कई कार्यक्रम होंगे । यकीन जैन ने कार्यक्रम को संचालित किया।
संघ भवन के उद्घाटन के लाभार्थी पंकुबाई खेमचंद चौहान और आचार्य को काम्बली बहराने व नवकारसी के लाभार्थी मांगीलाल हजारीमल श्रीश्रीमाल थे।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मांगीलाल श्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष मोहनलाल जैन, सचिव प्रकाश कांकरिया, सह सचिव हितेश मेहता, जितेश मेहता, रितेश मोदी, कमल जैन, हरिश मरलेचा उपस्थित थे।