माधावरम्, चेन्नई ; जैन तेरापंथ नगर स्थित तेरापंथ भवन में आज पी एम एल ए के चेयरमैन एवं मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वरनाथ जी भंडारी, श्रीमती करुणाजी भंडारी ने मुनि श्री सुधाकर जी के दर्शन किए। उन्होंने मुनिश्री से विभिन्न विषयों पर आध्यात्मिक वार्तालाप किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंध न्यासी घीसूलाल बोहरा, अशोक परमार आदि अनेक विशिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि मुनिश्वरनाथजी रविवार को पंच ऋषि जप महाअनुष्ठान में केन्द्रीय मंत्री एल मुरुगन के साथ में आप भी उपस्थित रहेंगे।