बेंगलुरु। यहां वीवी पुरम स्थित महावीर धर्मशाला में चातुर्मासार्थ विराजित अनुष्ठान आराधिका साध्वीश्री डॉ कुमुदलताजी आदि ठाणा की निश्रा में नियमित रूप से चार माही आयम्बिल व एकासना की तपस्या पूर्ण करने वाले सुश्रावक उत्तमचंद मुथा का रविवार को सम्मान किया गया।
गुरु दिवाकर केवल कमला वर्षावास समिति द्वारा मुथा का शॉल एवं दुपट्टा ओढाकर, साफा पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सत्कार किया गया।
यह सम्मान समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नथमल मुथा, गौतमचंद धारीवाल, अशोक रांका व अशोक गादीया द्वारा प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि उत्तमचंद मुथा बीते कई वर्षों से चातुर्मास पर्व के दौरान अनेक तपस्याएं संतवृन्द को समर्पित करते हैं।