मदुरै: तपोकोलम श्री मारीयमन मंदिर में वार्षिक फूल उत्सव हर वर्ष की भाँति मदुरै श्री मीनाक्षी मंदिर से विशेस वाहन में श्री मारियमन माताजी की प्रतिमा को फूलो से सजाकर वाहन पर लाईटिंग से ज़ोरदार सजाया गयाा। मीनाक्षी मंदिर से बुधवार रात्रि को शोभायात्रा प्रारंभ होकर रात्रि 9.30 बजे गंतव्य स्थल तपाकोलम श्री मरीयमन शीतला माताजी के मंदिर झांकियां वाहन में भगवान की प्रतिमा के आगे वाले फूल आज के कार्यक्रम के लाभार्थीगणो ने टोकरीयो में डालकर अपने हाथो से मंदिर के अंदर लाए और पुजारीजी को दिए।
पुजारीजी ने मारियमन माताजी के समक्ष फूलों का बड़ा सा ढगलाबंध फूल माताजी के श्री चरणो में चढ़ा कर पूजा अर्चना प्रारम्भ की। महाआरती के साथ कार्यक्रम की पूर्णाहुती हुई । मंदिर के प्रभारी ने विंजराज श्रीश्रीमाल, सुभाष गुप्ता , जयंतीलाल जीरावला, पृथ्वीराज संकलेचा, रामचंद्र गर्ग, सुरेशकुमार सालेचा, दिनेश श्री श्री माल, अभिषेक कोठारी आदि का माला द्वारा सम्मान किया, एवं पुजारीगण ने प्रशाद दी…विंजराज श्रीश्रीमाल ने मंदिर के प्रभारीगणो का आभार जताया….
जयंतीलाल जीरावला – मदुरै