नागदा जं. निप्र- मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. एवं महासति वैभवश्रीजी म.सा. ने कहा कि आपकी वाणी बोली किसी का दिल जीत भी सकती है और दिल को जला भी सकती है। मीठी वाणी से जग को जीता जा सकता है और कड़वी वाणी से दुश्मनों की फौज बनाई जा सकती है। वाणी के शब्द एवं उच्चारण अच्छा होने पर पराया भी अपना बन जाता है और गलत उच्चारण अपनो को भी पराया बनाने का कार्य करती है। जबान कड़वी नहीं मीठी बनाओ । आपने कहा कि सभी मंत्रो की सिद्धी के लिये साधना एवं तपस्या आवश्यक है क्योंकि इससे सहनशीलता उत्पन्न होने से जप, तप, ध्यान, साधना से ही आत्मध्यान कर हम भगवान परमात्मा तक पहुंच सकते है। प्रवचन में महासति काव्याश्रीजी म.सा. एवं पूज्य नाव्याश्रीजी म.सा. ने आचार्य सम्राट पूज्य आनंदऋषीजी म.सा. के जीवन दर्शन पर आकर्षक स्तवन की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि समाजजनो द्वारा 25 जुलाई को उपवास दिवस मनाया गया जिसमें काफी गुरूभक्तो ने उपवास तपस्या की। साथ ही महावीर भवन में धार्मिक अंताक्षरी का आयोजन किया गया। भजन प्रतियोगिता में सोहन बहन गादिया को विशेष एवं मधुलिका नाहर, सैजल चपलोत एवं धरा जैन को विजेता घोषित किया गया। तेले की लड़ी निर्मला जी चण्डालिया, जाप की प्रभावना का लाभ सोनाली नितिन बुडावनवाला एवं मुन्नीबहन सुभाष छोरिया ने लिया। अतिथि सत्कार का लाभ राजेन्द्र कांठेड ने लिया।
संचालन रूचि पावेचा ने किया एवं आभार प्रकाशचन्द्र जैन एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना। प्रवचन में प्रेमलता कर्नावट, साधना जैन, सुषमा कोलन, दिपीका ओरा, शकुंतला चपलोत, हिरामणी औरा, अलका गोखरू आदि उपस्थित थे।
दिनांक 25/07/2022 मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला