व्यापक स्तर पर प्रवासी सम्मेलन व मॅट्रिमोनी पोर्टल के आयोजन का रखा प्रस्ताव
बेंगलुरु। राजस्थान परिषद के “मीट द आइकॉन“ कार्यक्रम के अंतर्गत सरदारशहर निवासी कानपुर प्रवासी तेजकरण बुच्चा का साक्षात्कार किया गया।
परिषद के अध्यक्ष कमल तातेड़ ने बताया कि तेजकरण बुच्चा उत्तर प्रदेश की प्रख्यात चाय उत्पादक तथा विक्रेता फ़र्म श्री तुलसी टी कम्पनी के निदेशक हैं।
बचपन से ही इन्हें धार्मिक संस्कार विरासत में परिवार से मिले हैं, अपनी माताजी माँगी देवी बुच्चा को ही अपना आदर्श मानते हैं, साधु-साध्वियों की रास्ते की सेवा तथा उनका अपनी फ़ैक्टरी में रूकने का विषेश प्रबंध कराने में आप सदैव तत्पर रहते हैं।
बुच्चा ने तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष के रूप में कानपुर में सेवाएँ दी है। इनके मार्गदर्शन में कई बार सफल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। कानपुर शहर एवं आसपास भीषण गर्मी के दिनों में आप छाछ, पेयजल, शर्बत एवं सर्दियों में चाय एवं भंडारे का आयोजन हर वर्ष करते हैं।
वर्तमान में इनकी धर्मपत्नी कानपुर महिला मंडल की मंत्री हैं तथा इनका पूरा परिवार धर्मसंघ की निरंतर सेवा करता रहता है। आप कानपुर की अनेक सामाजिक संस्थाओं जैसे श्याम सखा मंडल, बाबा रामदेव मंडल तथा कई गौशालाओं से जुड़े हुए हैं।
गौ -पालन तथा खेती में विशेष रूचि रखने वाले उदारमना व्यक्तित्व तेजकरण बुच्चा अनेक संस्थाओं में तन-मन-धन से समर्पित भाव से जुड़े हुए हैं।
राजस्थान परिषद के इस कार्यक्रम में परिषद द्वारा तेजकरण बुच्चा को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर परिषद के अध्यक्ष कमल तातेड, उपाध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट चेयरमेन सुनील दुगड, मंत्री मनीष तातेड, कोषाध्यक्ष राजेश सेठिया, सहमंत्री रिषभ बरडिया परिषद के सदस्य कमल पटावरी, अजय लुणिया, श्रीमती सुमन पटावरी, रूचिका पटावरी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।