महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन द्वारा चेन्नई मेट्रो के तत्वावधान में श्री पी. सागर मल जी कोठारी के पुण्य तिथि पर कमला बाई, कांता देवी मुकेश जी कोठारी परिवार के सहयोग से क्लब हाउस, नॉर्थ टाउन में मास्टर हेल्थ चेकअप, नेत्र शिविर, डेंटल एवम फिजियो थेरपी कैंप संपन्न हुआ।
जिसमे 41 मास्टर हेल्थ चेकअप,95 नेत्र जांच,50 डेंटल चेकअप, एवम 25 फिजियो थेरपी की जांच हुई। जिसमे नेत्र जांच शिविर मे 3 लोगो को मोतिया बिंद पाया गया 65 लोगो को चश्मे दिए जाएंगे। कैंप की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री मान के. सी. बोकाडिया (फिल्म निर्माता निर्देशक) का तिलक से श्री मनोज जी कोठारी के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को नॉर्थ टाउन चेयरमैन श्री दिलखुश सा धोका ने माला, वाइस चेयरमैन श्री शांतिलाल जी चौधरी ने शॉल एवम सेक्रेट्री रमेश नाहटा ने मोमेंटो देकर उनका हर्षोल्लास से स्वागत किया गया।
इस कैंप में चेन्नई मेट्रो के सेक्रेटरी श्री दिलीप जी मेहता नॉर्थ टाउन केंद्र से श्री महावीर जी सबधडा, श्री बुधप्रकाश जी डोसी, श्री अनिल जी मेहता, श्री राजेंद्र जी देशरला, श्री पुखराज जी सुराना, श्री किशोर जी लुणावत, श्री अशोक जी भंसाली श्री पारस जी रांका, श्री भावेश जी खंडोर, श्री मनोज जी कोठारी, श्री विकाश जी चोरड़िया, श्री सुरेश जी बेद, श्री राजेंद्र जी बेद, श्री धर्मेन्द्र जी मूनोत श्री दिलीप जी बोहरा श्री महेश जी शर्मा श्री राजेंद्र जी शर्मा श्री निर्मल जी तातेड, श्री मुकेश जी कोठारी, श्री महावीर जी सिसोदिया, श्री शैलेश जी संघवी, श्री जगत जी सिंघी की उपस्थिति सराहनीय रही ।