*आदरणीय धर्मप्रेमी बन्धुवर*,
*सादर सविनय जयजिनेंद्र |
देव गुरु एवं धर्म की कृपा से आप स्वस्थ व प्रसन्नचित्त होंगे | आपकी धार्मिक,आध्यात्मिक गतिविधियां सुचारु रुप से चल रही होगी |
परमाराध्य आचार्य भगवन्त 1008 पूज्यश्री हस्तीमलजी म.सा परमाराध्य आचार्य भगवन्त 1008 पूज्यश्री हीराचंद्रजी म.सा की मुख्य प्रेरणा हैं कि दैनिक रुप से सामायिक-स्वाध्याय अवश्य करना चाहिए |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ-तमिलनाडु के तत्वावधान में हर माह के प्रथम रविवार को पारीवारिक सामूहिक सामायिक आयोजन के अंतर्गत जुलाई माह में प्रथम रविवार को सामूहिक सामायिक का आयोजन स्वाध्याय भवन,साहूकारपेट,चेन्नई में रविवार 3 जुलाई 2022 को रखा गया हैं |
आपसे निवेदन हैं कि आचार्य हस्ती -आचार्य हीरा की प्रेरणा को शिरोधार्य करते हुए सामूहिक सामायिक करने हेतु सहपरिवार अवश्य पधारें |
★सामूहिक सामायिक कार्यक्रम★
*दिनांक : 3 जुलाई 2022,रविवार*
*समय : प्रातःकाल 7 से 8 बजे*
*स्थल : स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई*
*विषय : व्यक्तित्व विकास में सामायिक व स्वाध्याय की भूमिका*
*मुख्य वक्ता : साहित्यकार डा. श्री दिलीपजी धींग*
*सामूहिक सामायिक कार्यक्रम के पश्चात अल्पहार की व्यवस्था संघ की ओर से रखी गयी हैं |*
*श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु ” स्वाध्याय भवन “*
*24 / 25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट, चेन्नई 600 079*