भगवान महावीर सेवा समिति ने किया
चेन्नई. टी. नगर स्थित भगवान महावीर सेवा समिति के तत्वावधान में हाल ही 297वां मासिक मानव सेवा व अन्नदानम कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया।
हर माह की अमावस्या को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत इस बार चेटपेट स्थित लिटिल सिस्टर्स फॉर पूअर वृद्धाश्रम में सभी लोगों को मिष्ठानयुक्त भोजन कराया गया।
समिति के संस्थापक डा. उत्तमचंद गोठी ने बताया कि सभी वृद्धजनों को दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई। इसके अलावा साधार्मिक लोगों में भी दवाइयां एवं नित्योपयोगी सामग्री वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में मोहनलाल चोरडिय़ा, कमलचंद वैद, प्रकाश बनवट, नवरतन तालेड़ा, पुखराज खाबिया, दिलीप-महेंद्र गादिया, महावीर-मदन रांका, निर्मल पीपाड़ा, गौतम-प्रवीण कोठारी, सुशील-संजय धोका, अनोप बेताला, गौतम मूथा, गौतम पोकरणा, महावीर छाजेड़ आदि का सहयोग रहा।