नागदा (निप्र)- जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में विराजित पूज्य महासतिजी दिव्यज्योतिजी म.सा. की सुशिष्या महासति तप तपेश्वरी श्री सौम्याश्रीजी म.सा. के 27 उपवास की तपस्या चल रही है जो मासखमण की तपस्या की ओर आगे बढ़ रहे है यह आपके दिक्षा काल का 10वाँ मासखमण का कठिन तप होगा इसके अनुमोदनार्थ समाज के जबरजस्त उत्साह का वातावरण में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे है आज करीब 81 गुरूभक्तों ने उपवास, एकासना, नीवी, आयम्बील किये गये इनके पारणे का लाभ चातुर्मास समिति ने लिया। साथ ही चौबीसी का आयोजन श्री रशीकलालजी जैन चोपड़ा महाराष्ट्र वालो ने किया । मनोरमा मारू के 5 उपवास चल रहे है।
मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि मानव जीवन में ज्ञान की कीमत है । ज्ञानी पुरूष ही क्रियापूर्वक अपना कार्य या धार्मिक क्रिया करता है। अज्ञानी की अज्ञानता ही उसे शुभ कर्मो को करने से रोकती है। अतिथि सत्कार का लाभ अमरचंदजी महेन्द्रजी रजावत जैन ने लिया। जाप की प्रभावना संगीता सुनीलजी सकलेचा द्वारा वितरीत की गई। संचालन अनिल पावेचा ने किया। आभार श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 28/09/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला