नागदा जं. निप्र- मीडीया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ने कहा कि हम सुबह से लगाकर शाम तक माया के पीछे लगातार भाग रहे है लेकिन इस माया रूपी संसार में आगे क्या होने वाला इसका हमें ज्ञान आवश्यक है। पूज्य वैभवश्रीजी म.सा. ने कहा कि अगर हम जिनवाणी का श्रवण करते है तो उसका हमारी दिनचर्या में अवश्य पालन करना चाहिये। पूज्य नाव्याश्रीजी म.सा. ने आकर्षण धार्मिक स्तवन से मन मोह लिया।
मीडिया प्रभारी ने आगे बताया कि 11 उपवास की तपस्या श्रीमती मंधा संदीप कांठेड के चल रहे है। तीन उपवास की लड़ी में प्रिया नवादावाला के खत्म होकर कमलाबाई लुणावत सांवेरवाला का प्रारम्भ हुआ। जाप की प्रभावना का लाभ राजकुमारीजी अभयजी चपलोत, मंजु पारस जी पावेचा, मधुबाला प्रकाश जी चपलोत ने लिया। अतिथि सत्कार का लाभ शांतिलालजी आशीषजी सिसोदिया का समाप्त होकर श्री सुभाषजी कल्पेशजी छोरीया की प्रारम्भ हुई। संचालन अशोक जी कोलन ने किया एवं आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
धर्मसभा में ये रहे उपस्थित – श्रीमती सीमा निलेश लुणावत, रसीला राजेन्द्र कांठेड़, उर्मिला चन्द्रशेखर खिंदावत, सरीता रामसना, तरूण सुशील कांठेड, प्रियंका अमित कटकानी, रचना संदीप चपलोत, नमीता दिलीप कांठेड, सुनील सकलेचा, नरेश कुमार ओरा, प्रशान्त नाहर, हर्ष तरवेचा, दिलीप कांठेड, रमेश तांतेड, आकाश वोरा, प्रेमचन्द बोहरा एवं अनुज कांठैड उपस्थित थे।
दिनांक 03/08/2022 मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला
ROOPARAM JANGID
Great 👍