राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा आज राजस्थान पत्रिका के 68 वाँ स्थापना दिवस के उपलक्ष में मेगा वृक्षारोपण अभियान अन्ना आदर्श कॉलेज अन्ना नगर में आयोजित किया। मुख्य अतिथि ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के डॉ श्रीनिवासन ने पर्यावरण संरक्षण के गुणों की जानकारी दी।
प्रिसिंपल डॉ शांति ने सब को संबोधित करते हुए पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर एक्ष्नोरा नॉर्थ सचिव फतेहराज जैन ने राजस्थान पत्रिका द्वारा जारी एक एक अभियान की जानकारी दी एवं कहा कि हरित प्रदेश अभियान द्वारा हज़ारों पेड़ लगाए। राजस्थान पत्रिका ने इस अभियान द्वारा चारो तरफ हरियाली एवं हरा भरा वातावरण बना दिया पूरे परिसर में पौधे लगाए एवं हर एक विद्यार्थियों को तुलसी के पौधे वितरण किए गए पर्यावरण के बिना धरती मां का श्रंगार अधूरा है।
हम कितने भी विकसित हो गये लेकिन मानसिक शांति आज भी प्रकृति की गोद में ही मिलती है। पर्यावरण का संतुलन रहना हमारे जीवन में अति आवश्यक है पर्यावरण का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है। इसकी भरपाई किसी न किसी आपदा के रूप में हो रही है। पेड़ ना केवल मानव के आवश्यकत है बल्कि पक्षियों के रहने का मुख्य ठिकाना है। पक्षी हमें बाढ़, तूफान जैसी हर तरह की आपदा की जानकारी अपनी आवाज से देते हैं। वे मानव समाज के सुभचिंतक है, पेड़ पौधों का भी अपना परिवार होता है।
इनकी रक्षा करना हमारा दाहित्व है, भोजन एवं पानी के बिना तो हम कुछ दिन रह सकते हैं लेकिन हवा (ऑक्सीजन) के बिना एक पल भी जीना दुर्लभ हो जाता है। पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने से धरती का औसत तापमान बढ़ने से पानी की किल्लत बारिश समय पर ना आना ऋतुओं का बदलना आदि कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण पर ध्यान दें जिससे हमें शीतल छाया, ऑक्सीजन, शुद्ध हवा, शुद्ध पानी कई प्रकार के फल, फूल औषधियों के लिए जड़ी बूटियां चारों तरफ हरा भरा वातावरण, खेत खलियान लहराते हुए, पक्षियों की मधुर आवाज सुनाई देना, बारिश का समय पर आना, नदियों, झरनों का कल कल मधुर आवाज सुनाई देना, यही तो धरती मां का श्रंगार है। इस मौके पर गोविन्दराज, वसुंधरा, सारथी, वेंकट सुब्रमण्यम एवं स्कूल की अध्यापिकाओं ने भाग लिया।