महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन के द्वारा श्री रतनचंद शोभा देवी विकाशचंद गरिमा देवी मरडिया के सहयोग से अन्नबगम सेंटर, ओटेरी में 52 मंद बुद्धि के मरीजों को सुबह का नाश्ता दिया गया एवम उनके साथ समय व्यतीत किया।
इस कार्य में रमेश नाहटा, ज्ञानचंद कोठारी, बुधप्रकाश डोसी, रतनचंद जी एवम विकाश मरडिया ने सेवाएं प्रदान की।