नागदा (निप्र)- महावीर भवन में धर्म सभा में महासती पूज्य दिव्य ज्योति जी मसा ने कहा कि प्रभु ने हमें मानव जीवन दिया है यह हमारे अनमोल खजाना है । ज्ञानी पुरुष ज्ञान लेता है एवं इसका चिंतन मनन विश्लेषण करने के बाद ज्ञान बांटता है एवं संसार में पूजनीय बनता है । वह अपनी चिंता ना करते हुए दूसरों की चिंता के समाधान करने को तत्पर रहता है लेकिन कुछ मानव इसके विपरीत थोड़ा सा ज्ञान आने पर अहंकारी बन जाते हैं ।
महासती नाव्या श्री जी ने कहा कि बुजुर्ग हमारे लिए विरासत में जो छोड़ गए हैं वह रुपया, पैसा और ज्ञान हमारे लिए अनमोल खजाना है।
स्थानकवासी जैन समाज के मीडीया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि महासती काव्या श्री जी एकसना मास खमण की कठिन तपस्या चल रही है 5 उपवास इंदु जी सुनील जी लोड़ा के हैं अतिथि सत्कार का लाभ प्रकाश चंद्र राजेंद्र कुमार जैन लुणावत ने लिया संचालन राजेंद्र कांठेड़ ने किया एवं आभार सतीश जैन सांवेर वाला ने माना
आज जैन कवि गोष्ठी का महावीर भवन में आयोजन –
स्थानकवासी जैन समाज के मीडीया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि 16 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में पूज्य महासती के सानिध्य में जैन कवि गोष्ठी संगम के द्वारा जैन काव्य गोष्ठी के आयोजन मे कवि राजेंद्र कांठेड़, सुंदर लाल जोशी, लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, हरचरण सिंह चावला सुरेश रघुवंशी, धर्मेंद्र बम, सुरेश शुक्ला, लोकेश करनावत, पुरुषोत्तम पोरवाल, अशोक गौर एवं पुखराज पथिक को आमंत्रित किया गया है।
दिनांक 15/10/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला