चेन्नई. ज्ञान युवक मण्डल, रायपुरम द्वारा सील्वर जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में सुमतिनाथ भगवान जैन श्वेतपागछ (चर्तु) मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट, रायपुरम के सहयोग से रविवार को मुक्तिप्रभ सूरीश्वर, विनीतप्रभ सूरीश्वर और साध्वी जिनरत्ना के सान्निध्य में मातृ पितृ भक्ति का आयोजन जैन भवन में किया जायेगा।
ज्ञानचंद कोठारी ने बताया कि इस उपलक्ष्य में माता पिता पर प्रवचन, संगीत व नाटक, मण्डल द्वारा रायपुरम जैन परिवार के 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सभी दम्पतियों का सम्मान और परिवार के सभी सदस्यों द्वारा माता-पिता की चरण पूजा की जाएगी।