चेन्नई. माता अमृतानंदमयी 24 और 25 जनवरी को चेन्नई में रहेंगी। इन दो दिनों में पूजा, सत्संग, भजन, ध्यान एवं दर्शन के कार्यक्रम में होंगे। सारे कार्यक्रम विरुगम्बाक्कम के आरकाट रोड स्थित माता अमृतानंदमयी मठ में होंगे।
गौरतलब है कि वे भारत की वार्षिक यात्रा पर हैं जिसकी शुरुआत 18 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में हुई थी। चेन्नई की यात्रा के दौरान गांवों तथा युवा इकाई अयुध के लिए कई नई परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी।