Share This Post

Featured News / Featured Slider / ज्ञान वाणी

माईटी फाल्कंस टीम बनी चैंपियन

माईटी फाल्कंस टीम बनी चैंपियन

यूनिकेम सिस्टम्स श्रृंगार परिवार T20 सीजन-4 क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन

 Sagevaani.com @चेन्नै : तेरापंथ पारिवारिक संगठन श्रृंगार परिवार के तत्वावधान में आयोजित यूनिकेम सिस्टम्स श्रृंगार परिवार टी-20 सीजन-4 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच दर्शकों से भरपूर मुरूगपा क्रिकेट ग्राउंड, आवड्डी में खेला गया।

 माईटी फाल्कंस व 916 वारियर्स

 के बीच खेले गए रोमांचक मैच में माईटी फाल्कंस ने 916 वॉरियर्स को 13 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी माईटी फाल्कंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन की चुनौती पेश की, जिसके जवाब में 916 वॉरियर्स की टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। वंश कोठरी को मैन ऑफ द मैच तथा विशेष प्रदर्शन के लिए प्रशन खिवेसरा का चयन किया गया। टूर्नामेंट के एमवीपी एवम बेस्ट बेट्समैन वंश कोठारी, बेस्ट बोलर आनंद गेलडा, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट प्रियांक भूतोडिया रहे।

मैच के बाद समापन समारोह में फाइनल मैच की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित की।

इस अवसर पर इस प्रतियोगिता के प्रायोजक, टीम ओनर्स, श्रृंगार परिवार के सदस्य आदि उपस्थित थे। स्वागत वक्तव्य में अध्यक्ष भरत श्रीश्रीमाल ने मुख्य प्रायोजक यूनिकैम सिस्टम के श्री तनसुखजी नाहर परिवार एवं अन्य प्रायोजकों द्वारा प्राप्त सहयोग तथा उदारता के लिए आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि यह टुर्नामेंट छह टीमों के बीच पिछले दो महीने से चल रहा था। कार्यक्रम का संचालन संजय भंसाली व धन्यवाद ज्ञापन टूर्नामेंट संयोजक श्री किशोर बांठिया ने किया।

टूर्नामेंट की सफलता में सहसंयोजक विकास छाजेड, कुणाल भंडारी, प्रसन्न खींवसरा, यतीस सकलेचा, SP सदस्य ताराचंद बोहरा, कुशल बांठिया, राजेश सांड, ललित आंचलिया, दिनेश धोका आदि का विशेष श्रम व सहयोग रहा। भोजन की व्यवस्था नरेन्द्र भंडारी और अर्थ संकलन करने में चंद्रेश चिपड़, तरुण दुगड़, राजेंद्र भंडारी का श्रम रहा।

समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar