बेंगलुरु। राष्ट्रीय जैन माइनॉरिटीज ऑर्गेनाइजेशन बेंगलुरु इकाई के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को यहां कर्नाटका स्टेट माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैन अब्दुल अजीम से भेंट की।
ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष कैलाश संकलेचा के साथ मिले इस प्रतिनिधिमंडल में संजय बागरेचा, कांतिलाल खींवसरा, रेनू रांका, पुष्पा बोहरा, विद्या खारीवाल, आशा संघवी, शर्मिला मेहता, शीतल खींवसरा, लीगल एडवाइजर अनुपमा भी शामिल थे।
संकलेचा ने अब्दुल अजीम को माइनॉरिटीज के प्रमाणपत्रों को लेकर आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की एवं ज्ञापन दिया। जिसे उन्होंने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर कमिशन चेयरमैन का सम्मान भी किया।