सांसद एसआर विजय कुमार ने भी अनुष्ठान समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर साध्वी कुमुदलता ने कहा वर्तमान में सरस्वती यंत्र के ज्ञान की आवश्यकता हरेक व्यक्ति को है। सरस्वती के बिना हर व्यक्ति अपने आपको कमजोर महसूस करता है। बुद्धि, वाणी, स्वाद शक्ति का प्रभाव मां सरस्वती के ही पास है।
विद्यार्थी, गायक, भाषणकर्ता, प्रवक्ता, उपदेशक, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईआईटी ऑफिसर, आईएएस अधिकारी एवं कुशल व्यापारी आदि अनेक शिक्षा संबंधी ज्ञान से तभी सफल व्यक्ति बन पाते हैं जब वे सरस्वती के चरणों में स्वयं को पुत्र बनकर समर्पित कर ज्ञान की आराधना करें।
इस दिशा में बुद्धि को प्रबल बनाने के लिए ही गुरु दिवाकर कमला वर्षावास समिति, महिला व बहू मंडल एवं युवा संघ के संयोजन में इस मां सरस्वती अनुष्ठान का आयोजन करवाया गया है। अनुष्ठान में ज्ञानचंद, नितिनकुमार, मयंककुमार बोकडिय़ा, पप्पू लूनिया एवं शांतिलाल, कांतिलाल, अजीतकुमार, सिसोदिया परिवार और भंवरलाल ललितकुमार कटारिया परिवार का सहयोग रहा।