हृींकारगिरी तीर्थ धाम में विराजित पार्श्वनाथ भगवान का विश्वसंत डॉ. वसंतविजयजी म.सा. की पावन निश्रा में नागपंचमी के मौके पर सोमवार, 5 अगस्त को नित्य 18 अभिषेक प्रात: 10 से 1 बजे तक किया जाएगा।
चातुर्मास कार्यक्रम से जुड़े वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि इसी दिन दोपहर 2 बजे से मां पद्मावती का 108 लीटर दूध, स्वर्णजल, नवरत्नजल एवं दिव्य औषधीय जलों से अति विशेष भव्य अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात् अति विशेष 18 अभिषेक महाविधान कार्यक्रम होगा।