कृष्णागिरी में तीन हज़ार कन्याओं–सुहागिनों का महापूजन, दान कार्यक्रम 5 को
12 ज्योतिर्लिंगों, जैन तीर्थों एवं शक्तिपीठों पर स्थापित होंगे कृष्णगिरी अन्नक्षेत्र
कृष्णगिरी। शक्तिमय पतित पावन श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थधाम में नवरात्रि पर्व के अवसर पर बुधवार को विजयादशमी के दिन तीन हज़ार कन्याओं–सुहागिनों का ऐतिहासिक महापूजन, दान कार्यक्रम होगा। शक्तिपीठाधीपति, राष्ट्रसंत परम पूज्य गुरुदेवश्रीजी डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब की पावन निश्रा में विश्व प्रसिद्ध कृष्णगिरी में पहली बार होने वाला यह भव्य आयोजन कुलदेवी, ईष्टदेवी एवं जगत जननी मां पद्मावतीजी की अपार प्रसन्नता के लिए पूर्ण संकल्प के साथ होगा। वहीं प्रतिदिन तीर्थधाम में देवी मां पद्मावतीजी का हजारों लीटर दूध से अभिषेक, देवी भागवतजी की महापुराण कथा, हवन यज्ञ में आहुतियां एवं हजारों दीपों से सामूहिक महा आरती का अतिदिव्य कार्यक्रम भी सुचारू रूप से जारी है। रविवार को भानु सप्तमी की विशेषता का उल्लेख करते हुए पूज्य गुरुदेवश्रीजी ने कहा कि कृष्णगिरी शक्तिपीठ में बैठी मां पद्मावतीजी ऐसी शक्ति बांटती है जो हर प्रकार के दुखों को मिटा कर सुख, संपदा, प्रेम व आनंद के साथ हर कार्य की सिद्धि की शक्ति प्रदान करती है। उन्होंने प्रसंगवश मय उदाहरण के शास्त्रोक्त जानकारी दी कि समस्त ग्रहों की मालकिन भगवती मां की भक्ति करके जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिल जाती है। डॉ वसंतविजयजी महाराज ने कहा श्रीआदिशक्ति राजराजेश्वरी चमत्कारीणी मां पद्मावतीजी के चरणों में झुकने वाले के सामने दुनिया झुकती है। मां की भक्ति से मूर्ख को भी शक्ति मिल सकती है, बशर्ते वह जागृत होकर भक्ति करे। डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब ने कहा कि ममता सिर्फ मां का ही स्वभाव होता है। मां अपने बच्चों के दुख व्यथा मिटाने से ही ज्यादा खुश होती है, इसके लिए मां के प्रति अपनी भक्ति में सच्ची श्रद्धा होनी जरूरी है। इस अवसर पर दिल्ली के कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की। देश और दुनिया भर से लक्ष्यप्राप्ति नवरात्रि महामहोत्सव मनाने शक्तिपीठ तीर्थधाम में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए लक्की ड्रा के माध्यम से 18 उपहार प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल थॉट योगा पर लाइव किया गया।
कन्याओं, सुहागिन पूजन–दान में दी जाएगी यह सामग्री..
बुधवार को नवरात्रि पर्व विशेष तीन हज़ार कन्याओं, सुहागिनो के महापूजन व महादान कार्यक्रम में आटा, चावल, चीनी, चार प्रकार की दालें, नमक, घी, विभिन्न प्रकार के मसाले, ड्राई फ्रूट, ब्लाउज का कपड़ा, मिष्ठान लड्डू सहित केला, पान, लॉन्ग, इलायची, हल्दी इत्यादि की किट सामग्री विधिवत पूजन पश्चात दी जाएगी। पूज्य गुरुदेव डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब ने बताया कि कुलदेवी, ईष्ट देवी तथा मां पद्मावतीजी की प्रसन्नता के लिए किए जाने वाले इस कार्यक्रम में भागीदारों, सहयोगीजनों की जन्म कुंडली के विपरीत ग्रह शांत होंगे व सभी को सुख, समृद्धि, वैभव की निश्चित प्राप्ति होगी
12 ज्योतिर्लिंगों, जैन तीर्थों, शक्तिपीठों पर शुरू होगा निशुल्क कृष्णगिरी अन्नक्षेत्र..
कृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति, राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी महाराज साहब ने रविवार को घोषणा की कि भारत देश के 12 ज्योतिर्लिंग स्थानों, 52 जैन तीर्थ स्थलों तथा 52 शक्तिपीठों पर शीघ्र ही कृष्णगिरी अन्नक्षेत्र प्रारंभ होगा। इन धार्मिक स्थलों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध शाकाहारी एवं पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा। इसकी शुरुआत शीघ्र ही मध्य प्रदेश के उज्जैन अर्थात् अवंतिका, बाबा महाकाल की नगरी शहर से होगी। उन्होंने बताया कि कृष्णगिरी तीर्थ धाम की ओर से ही इसी क्रम में उज्जैन में विश्व का पहला विभिन्न रत्नों से बना अतिदिव्य श्रीरत्नेश्वर महाकाल महादेव मंदिर का निर्माण कार्य भी आगामी दिनों में शीघ्र ही प्रारंभ होगा।