चेन्नई. साध्वी कुमुदलता, साध्वी महाप्रज्ञ, साध्वी पदमकीर्ति, साध्वी राजकीर्ति के सान्निध्य में जैन दादावाड़ी में मां पदमावती के एकाशन की विधि कराई गई।
तमिल फिल्म के कॉमेडियन एक्टर विवेक भी शामिल हुए। राष्ट्रीय जैन कांन्फ्रेन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल चौपड़ा, विश्वत मंडल के चेयरमैन केसरीमल बुरड़, पारस मोदी, अविनाश चौरडिय़ा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
गुरु दिवाकर कमला वर्षावास समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।