चेन्नई. श्री मद्रास दाहिमा ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट बोर्ड के तहत मां दधिमती मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत 4 जुलाई को शोभायात्रा के साथ होगी।
शोभायात्रा सुबह 8.15 बजे साहुकारपेट स्थित सिंधी धर्मशाला से रवाना होगी तथा प्रमुख मार्गों से होते हुए दाहिमा भवन पहुंचकर संपन्न होगी। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण करके शामिल होंगी। शोभायात्रा के बाद मंडल व मंडप स्थापन पूजन होगा। सायं 4.15 बजे हवन होगा।
महोत्सव के दूसरे दिन 5 जुलाई को सुबह 9.15 बजे से नेत्र निमिलन संस्कार, जलाधिवास प्रयोग का आयोजन किया जाएगा। आचार्य विजयप्रकाश तिवारी मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कराएंगे। महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।