तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा ब्रिगेडियर एस जयलक्ष्मी को प्रदत्त किया गया प्रेरणा सम्मान
महिलाएं होम मेकर, अपने आप पर करे गर्व – ब्रिगेडियर
चेन्नई; अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई द्वारा “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” पर तालमेल- बैलेंसिंन वर्क एंड होम और प्रेरणा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 09.03.2023, दोपहर को तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में आयोजित किया गया। सामुहिक नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महिला मण्डल बहनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया। तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण स्वागत स्वर प्रस्तुत किया।
जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे, सफलताएं आपके कदम चुमेंगी
विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर एस जयलक्ष्मी ने अपने जीवन की यात्रा को बताते हुए प्रेरणा दी कि आप किसी भी कार्य को चिन्तन करके हाथ में ले और जिस लक्ष्य का आपने निर्धारण किया, उस दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़े। परिवार, समाज, वातावरण से कठिनाई आ सकती है। लेकिन जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे, सफलताएं आपके कदम चुमेंगी और स्वयं सब आपके सहयोगी बनेंगे। आपने महिला दिवस की बधाई देते हुए विशेष रूप से महिलाओं को प्रेरणा दी कि महिलाएं होम मेकर कहलाती है, उन्हें अपने आप पर गर्व महसूस करना चाहिए। आपने जीवन यात्रा में बताया कि कैसे मेरे पिताजी ने हम तीनों बहनों को साधारण विद्यालय में पढ़ाया और हमें मोटिवेशन देकर आगे बढ़ने का रास्ता खुला रखा।
महिलाओं के लिए रोल मॉडल ब्रिगेडियर एस जयलक्ष्मी को अभातेममं की ओर से प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डॉ शोभना वर्धमान ने कहा कि महिलाएं चाहे परिवार हो, समाज हो, देश हो या अन्य क्षेत्र, हर जगह वे धूरी के रुप में कार्य करती है। जैन धर्म के सिद्धांतों में अभयदान की बात आती है. महिलाओं के मन में करुणा, दया, प्रेम की भावना उसी का प्रतिरूप हैं।
अपने संस्कार, संस्कृति को नहीं भुले
अपने बारे में बताते हुए कहा कि जब में पहली बार विदेश जा रही थी तो मेरी माता ने दूसरों के द्वारा कही गई विविध बातों का प्रतिकार करते हुए कहा कि मैंने मेरी बेटी को ऐसे संस्कार दिये हैं कि वह कही भी जाएं, अपनी संस्कृति को नहीं भुलेगी और यह विश्वास ही मेरे जीवन की विशेष प्रेरणा बना। कहीं पर शाकाहारी भोजन नहीं मिलता तो मेरे लिए सहज ही वहां उपवास हो जाता।
घर, बच्चे, दाल-चावल से भी आगे बढ़े
वायुसेनिक अभिनन्दन जैन की माता डॉ शोभना वर्धमान ने विशेष रूप से कहा कि कोई भी जर्नी सरल नहीं होती, कड़ी मेहनत लगती है, कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ता है। लेकिन घर, बच्चे, दाल-चावल से भी आगे, अपने आप को स्ट्रांग वुमेन समझ आगे बढ़ना चाहिए।
प्रिंट मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका, चेन्नई के हेड विजय राघवेन्द्र, अभातेममं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती मालाजी कातरेला, स्वरूप चन्द दाँती ने अपने विचार व्यक्त किए। महिला मण्डल मंत्री श्रीमती रीमा सिंघवी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। अतिथियों का महिला मण्डल की ओर से अभिनन्दन किया गया। तालमेल कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्रीमती हेमलता नाहर ने व्यापार और परिवार में सामजस्य के साथ कैसे आगे बढ़े, सात बिन्दुओं के साथ समझाया। सहमंत्री कंचन भण्डारी, लता पारख ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का परिचय दिया। संरक्षिका निवर्तमान अध्यक्षा कमला गेलड़ा ने प्रेरणा सम्मान पत्र का वाचन किया। अनेकों महिला व्यवसायियों ने अपनी सफलता की बातें बताई। इस पुरे कार्यक्रम का सोशियल मीडिया पार्टनर न्यूजशुभ के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रचारण किया गया। कार्यक्रम की सुन्दर संयोजना में संयोजिका- प्रिती डुंगरवाल, वंदना पगारिया के साथ महिला मण्डल की बहनों का विशेष श्रम रहा। धन्यवाद ज्ञापन सुभद्रा लुणावत ने दिया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई