बड़ॆ हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि, स्वर्ण संयम आराधिका सरलमना गुरूणी मैय्या महासाधवी श्री वीणा जी म. सा. ठाने 6 का प्रभावशाली, मंगलकारी चातुर्मास हमारे पंचकूला जैन स्थानक Sector 17 में बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ सुचारू रूप से चल रहा है।
आज़ादी के अमृत महाउत्सव पर राष्ट्रिया ध्वज तिरंगा झंड़ा भी लहराया गया। ध्वजारोहण श्री नेमचंद जैन सुपुत्र स्वर्गीय जुगमंदर दास जैन सेक्टर 21 निवासी (बिचपड़ी वाले) द्वारा लहराया गया ।
प्रवचन में भी गुरूणी मैय्या ने स्वतंत्रता सेनानी और देश भगती के बारे में सब को बताया।
समस्त पदाधिकारियों सहित
निवेदनकर्ता-
एस. एस. जैन सभा, सैक्टर 17, पंचकुला
प्रधान : ईश कुमार जैन
महामंत्री : अजय जैन