अनुष्ठान आराधिका महासाघ्वी पु. डॉ.कुमुदलताजी म. सा आदि ठाणा की पुर्व विधायक स्व. लक्ष्मणभाऊ जगताप जी के निवास पर सद्भावना भेट पिंपले गुरव (सांगवी) चिंचवड क्षेत्र के पुर्व लोकप्रिय विधायक स्व. लक्ष्मण भाऊ जगताप के निवासस्थान पर सद् भावना भेंट देते हुये परिवार के सभी सदस्यो को मंगल आशिर्वाद प्रदान किये!
महाराष्ट्र विधानसभा चिंचवड़ क्षेत्र के वर्तमान विधायक श्री शंकरजी जगताप, पूर्व विधायक श्रीमती आश्विनी जगताप, समाजसेवी विजयजी जगताप ने महासाध्वी डॉ. कुमुदलताजी , डॉ. महाप्रज्ञाजी, डॉ. पदमकिर्ती जी, पु. राजकिर्तीजी का भक्तिभावसे स्वागत किया! एवं क्रुतज्ञता व्यक्त की!
डॉ कुमुदलताजीने जगताप परिवारके समाजसेवा एवं समाज हित के कार्य करनेसे ३ विधायक हुये यह सराहना करते हुये उज्वल भविष्यकी कामना की! सदभावना भेंट का आयोजन समाज सेवी एवं विहारसेवक श्री नेमीचंद सोलंकी ने किया!इसअवसरपर पिंपरी चिंचवड जैन समाज के औरसे समाज सेवी सुभाषजी ललवाणी प्रा अशोकजी पगारिया, नितीनजी बेदमुथा किर्ती जी दुगड के करकमलोद्वारा विधायक श्री शंकरभाऊ जगताप को समाज के गणमान्य महानुभाव विलासजी पगारीया, श्रेयांस पगारिया, संदीप फुलफगर, राजेंन्द्र जी लुंकड, नेमिचंद सोलंकी अशोकजी नहार एवं अनेक विहार सेवकों के प्रमुख उपस्थिती में नवाज़ा गया!