कोलकाता. महासर माता का अष्टम महोत्सव दुर्गा महिमा पाठ और भजन संध्या के साथ मनाया गया। आयोजक महासर माता भक्त मंडल की ओर से एजेसी बोस रोड स्थित प्रसाद स्क्वायर के मायरा बैंक्वेट में हुए आयोजन में प्रधान पाठ वाचक दलजीत-गुरप्रीत सिंह थे।
सहयोगी संस्था मां विन्धयवासिनी भक्त मंडल, पहाड़ीमाता भक्त मंडल और भजन गायकों सुरजीत अलबेला, अभिषेक शर्मा और स्वाति अग्रवाल ने भजनों की अमृतवर्षा कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। महोत्सव का विशेष आकर्षण सुबह 201 महिलाओं की ओर से किया गया दुर्गा पाठ रहा।
भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग और महाप्रसाद के साथ हुए महोत्सव में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिसमें महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थीं। सुबह महासर माता का मंगल पाठ हुआ, जिसके बाद शाम को भजन संध्या हुई।
महोत्सव को सफल बनाने में सुशील कुमार कानोडिय़ा, रामतिकशन गोयल, कैलाश चौधरी, राजकुमार बंसल, अनुप कानोडिय़ा, मनोज भालोटिया और राजीव भालोटिया आदि का योगदान रहा।